निशानेबाज अभिषेक वर्मा फिर से शुरू करेंगे वकालत

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Global pandemic corona virus) के कारण खेल ठप्प हो गया है। इसके कारण मशहूर निशानेबाज अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) दोबारा से वकालत शुरू करने का मन बना रहे हैं। वर्मा जानते हैं कि वकालत और निशानेबाजी के बीच कैसे संतुलन बैठाना है। अभिषेक वर्मा ने कंप्यूटर साइंस में बी.टेक. किया है और वे साइबर अपराध से जुड़े मामलों पर काम करना चाहते हैं। वर्मा विश्वकप निशानेबाजी में दो स्वर्ण पदक (Gold medal) जीत चुके हैं। वे पिछले कुछ वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वे पहले ओलंपिक फिर बाद में वकालत शुरू करना चाहते थे। लेकिन अब इन खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया है, इसलिए मैंने इस साल फिर से वकालत करने का फैसला कर लिया है।