
कोरोना वायरस (Corona Virus) से निपटने के लिए, जालंधर (Jalandhar) स्थित राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (NIT) ने जूतों को संक्रमण मुक्त करने वाले ‘शू सैनिटाइजिंग पौड़’ बनाने का आईडिया दिया है। संस्थान के निदेशक डॉ. ललित कुमार अवस्थी (Dr. Lalit Kumar Awasthi) ने बताया कि प्रायोगिक तौर पर इसे प्रवेश द्वार के लिए बनाया गया है। अब हर व्यक्ति इसका उपयोग करने के पश्चात ही संस्थान में प्रवेश करेगा। NIT के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग (Chemical Engineering Department) के डॉ. शैलेंद्र वाजपेयी (Dr. Shailendra Vajpayee) ओर इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन विभाग (Industrial Production Department) के प्रोफेसर आर.के.गर्ग (RK Garg) व अनीष सचदेवा (Anish Sachdeva) ने बताया कि घर या संस्थान के प्रवेश द्वार पर चार बाई छह फुट (4×6 ft) आकार का, सिंगल ईंटो को जोड़ करके ट्रे जैसा ढांचा बना लें। उसी आकार की स्पंज शीट, यानि फ़ोम का गद्दा बिछा लें। फिर 5 लीटर पानी में 1 फीसदी सोडियम हाइपोक्लोराइट (Sodium Hypochlorite) मिलाकर इसे स्पंज शीट पर डाल दें। इसे पार करने में 22 से 28 सेकंड लगेंगे। इतनी देर में जूतों की सोल सैनिटाइज हो जाएगी।