
संदेशखाली (Sandeshkhali) मामले में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट (Mamta government Supreme Court) गई थी। अब इस मामले में ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। फिलहाल इस मामले पर पश्चिम बंगाल सरकार को कोई राहत नहीं मिली है। सुनवाई का समय अभी तय नहीं हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की याचिका पर सुनवाई के लिए समय देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुनवाई कब होगी ये सीजेआई (CJI) तय करेंगे। आपको बता दें कि शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपे जाने के हाईकोर्ट खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे पश्चिम बंगाल सरकार ने की जल्द सुनवाई की मांग की थी।