कानपुर हत्याकांड़ मामले में एसएचओ निलंबित

कुख्यात अपराधी और कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) की तलाश अभी जारी है। इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Govt) ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में चौबेपुर के एसएचओ विनय तिवारी को निलंबित कर दिया है। कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने ये कार्रवाई की है। बता दें कि पुलिस की अबतक की जांच में यह बात सामने आई है कि पुलिस से ही जुड़े कुछ अफसरों ने अपराधी विकास दुबे को पुलिस रेड की पूर्व सूचना दी थी। दूसरी तरफ आज सरकार ने विकास दुबे का मकान ढहा दिय़ा है। मकान को गिराने के लिए प्रवर्तन दस्ते की टीम आज जेसीबी मशीन लेकर कानपुर (Kanpur) के बिकरु गांव पहुंची। इस दौरान, प्रवर्तन दस्ते के साथ भारी पुलिस बल भी गांव में मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि अपराधी विकास दुबे का घर गैर-कानूनी तरह से बनाया गया था। वह अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।