आज शिवरात्रि

आज 15 जुलाई दिन शनिवार को सावन की पहली शिवरात्रि (Shivratri) है। अधिकमास लगने के कारण सावन माह (sawan month) में दो शिवरात्रि पड़ रही हैं। ​हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। महाशिवरात्रि के बाद सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व है क्योंकि सावन भगवान शिव का प्रिय महीना है और शिवरात्रि भगवान शंकर (Lord Shankar) की पूजा के लिए समर्पित है। इसी वजह से सावन शिवरात्रि का इंतजार किया जाता है, ताकि महादेव को प्रसन्न कर अपनी मनोकामना पूरी की जा सके। आज व्रत रखकर भोलेनाथ की पूजा करते हैं। सावन शिवरात्रि की निशिता पूजा के समय भद्रा है।