शिमला में भारी बारिश से शिवमंदिर ढहा, 9 की मौत

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। खबर राजधानी शिमला (Capital Shimla) से आई है जहां लगातार बारिश के कारण शिवमंदिर (Shiv Mandir) ढह गया है। अभी तक 9 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं के दबे होने की आशंका है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सावन का सोमवार होने के कारण काफी लोग मंदिर पहुँचे थे। इसके अलावा शिमला के लाल कोठी में भूस्खलन के कारण कुथ लोगों के दबे होने की आशंका है।

शिव मंदिर में मोंटू पुत्र जयंत, नीरज पुत्र शांति स्वरूप, संजू पुत्र मोहन, हरीश वकील और पवन शर्मा के परिवार के सात लोग दब गए। इनके अलावा, शंकर नेगी, पंडित राजेश समेत कई लोग शामिल हैं। शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूस्खलन में एक मंदिर ढह गया। इससे आसपास की इमारतों को भी खतरा है। कई लोग फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर लैंड स्लाइड भी हो रही है।