शिवसेना सांसद संजय जाधव ने दिया इस्तीफा

शिवसेना सांसद संजय जाधव (Shiv Sena Member of parliament Sanjay Jadhav) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को अपना इस्तीफा (Resignation) भेज दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मैं शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ न्याय करने में असमर्थ हूं। उन्होंने इसका कारण जिंतुर नगरपालिका में एनसीपी के दखल को बताया है। संजय जाधव ने कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ न्याय न कर पा रहे है। इस कारण मुझे सांसद होने का कोई अधिकार नहीं है। मैं पिछले 8-10 महीनों से परभणी में जिंतुर नगरपालिका के प्रशासक की नियुक्ति मामले को देख रहा हूं। और अब एनसीपी के एक व्यक्ति को गैर-सरकारी प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि ये शिवसेना के कार्यकर्ताओं का अपमान है। आपको बता दे संजय जाधव महाराष्ट्र के परभणी सीट से लोकसभा के सांसद है।