अमृतसर में शिवसेना नेता की सरेआम गोली मारकर की हत्या

पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में शुक्रवार शाम (4 नवंबर 2022) शिवसेना नेता (Shiv Sena leader) सुधीर सूरी (Sudhir Suri) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें हमलावर ने उस वक्त गोली मारी, जब वह शहर के सबसे व्यस्त स्थानों में से एक मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे। सुधीर सूरी और उनके समर्थक हिंदू देवी-देवताओं (Hindu deities) की खंडित मूर्तियों के अपमान का विरोध कर रहे थे। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अमृतसर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका हथियार भी बरामद कर लिया गया। आरोपी का नाम संदीप सिंह सनी है। पुलिस ने उसके पास से 32 बोर की एक पिस्टल भी बरामद की है। गोपाल मंदिर के पास गारमेंट की दुकान चलाने वाले संदीप ने सुधीर पर पाँच फायर किए थे। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गोली लगने के बाद सूरी को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।