शिबूलाल के परिवार ने इंफोसिस के 777 करोड़ के शेयर बेचे

इंफोसिस (Infosys) के सह संस्थापक एस.डी. शिबूलाल (S. D. Shibulal) के परिवार ने 22 से 24 जुलाई के बीच कंपनी के 85 लाख शेयर बेच दिए हैं, जिनकी कीमत 777 करोड़ है। एस.डी. शिबूलाल के परिवार ने एक बयान में कहा है कि इस रकम का उपयोग परोपकार व निवेश संबंधी गतिविधियों में किया जाएगा। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक शिबूलाल के बेटे श्रेयस ने 22, 23 और 24 जुलाई को इंफोसिस लिमिटेड के 40 लाख शेयर बेचे हैं, जो उनकी हिस्सेदारी के 0.09% के बराबर हैं। इससे पहले श्रेयस की इंफोसिस में 0.66% हिस्सेदारी थी, जोकि शेयर बेचने के बाद अब घटकर 0.56% रह गई है। वहीं शिबूलाल के दामाद गौरव मनचंदा ने 18 लाख शेयर बेचे हैं, जो उनकी हिस्सेदारी का 0.04 है। नाती मिलन मनचंदा ने अपने 15 लाख शेयर बेचे हैं, जो कि उनकी हिस्सेदारी का 0.03% है। गौरव की हिस्सेदारी अब घटकर  0.32% हो गई हैं, जबकि मिलन की 0.33% रह गई है। वहीं शिबूलाल की पत्नी ने इंफोसिस के 12 लाख शेयर बेचे हैं, जो उनकी हिस्सेदारी का   0.03% है। उनकी शेयरधारिता अब घटकर 0.22% रह गई है।