
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या (Suicide of Sushant Singh Rajput) का मामला सवालों के दायरे में खडा है। सुशांत की मौत के बाद फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था (Director Shekhar Kapoor Post)। इसमें उन्होंने कहा है कि वे जानते हैं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। दरअसल, शेखर कपूर ने ट्वीट कर लिखा था, “तुम जिस दर्द से गुजर रहे थे उसका मुझे एहसास था। जिन लोगों ने तुम्हें कमजोर बनाया और जिनके कारण तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर आंसू बहाते थे, उनकी कहानी मैं जानता हूं। काश पिछले 6 महीने मैं तुम्हारे साथ होता। काश तुमने मुझसे बात की होती। जो कुछ भी हुआ वो किसी और के कर्म थे, तुम्हारे नहीं।” शेखर ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है। हालांकि इसने बालीवुड के सामने सवाल कई खडे कर दिए हैं। शेखर कपूर ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत उनकी फिल्म ‘पानी’ (Film Pani) में काम करने वाले थे, लेकिन यशराज बैनर के इंकार के बाद यह फिल्म कभी नहीं बन पाई। सुशांत इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी खुश थे, लेकिन फिल्म के बंद होने के बाद सुशांत बहुत रोए थे।