लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में लग आग

दिल्ली-लखनऊ रूट (Delhi-Lucknow Route) पर चलने वाली लखनऊ शताब्दी के बीच आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब रेलगाड़ी की जेनरेटर कार में आग लग गई। यह हादसा उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad in Uttar Pradesh) रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेलगाड़ी सुबह करीब 6:41 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंची और आग बुझाने वाले यंत्रों से धुएं को काबू करने में सफलता नहीं मिलने पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। प्रभावित कोच को रेलगाड़ी से अलग किया गया और इसके बाद रेलगाड़ी को सुबह 8:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।