दिल्ली से देहरादून (Delhi to Dehradun) जा रही शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) में आग लग गई। हालांकि किसी तरह के हताहत की होने की खबर नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट (short circuit) बताई जा रही है। यह हादसा उत्तराखंड के कांसरो (Kansaro of Uttarakhand) के नजदीक हुआ और देखते ही देखते पूरी बोगी आग का गोला बन गई।
आग लगते ही लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर जंगल में रेलगाड़ी को रोक दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। साथ ही कोच को ट्रेन से अलग करके बाकी डिब्बों को बच लिया गया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में राजाजी टाइगर रिजर्व की कांसरो रेंज के पास आग लगने का समाचार मिला। भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार की कृपा से घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।’