जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम बरी

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के साकेत कोर्ट ने 2019 जामिया हिंसा मामले (jamia violence case) में छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तंहा आज (04 फ़रवरी 2023) को बरी कर दिया। जस्टिस अरुल वर्मा ने शरजील और आसिफ को 2019 में जामिया नगर पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में रिहा किया गया है।

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प के बाद हिंसा भड़क गई थी, इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया था। विरोध प्रदर्शन के बीच हिंसा भड़क गई। शरजील पर लोगों को भड़काने और देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगा था। शरजील को 2021 में इस मामले में जमानत मिल गई थी।