कोरोना से शेयर बाज़ार बंद

कोरोना वायरस (Corona Virus) का असर पूरे विश्व पर पड़ रहा है। आज भारत के शेयर बाज़ारों को भी इसके कारण सुबह-सुबह बंद करना पड़ा। बाज़ार खुलते ही सेंसेक्‍स और निफ्टी (Sensex and Nifty) 10 फीसदी से अधिक लुढ़क गया, जिसका वजह से काम-काज रोकना पड़ा। करीब 45 मिनट बंद (Closed for 45 Minutes) रहने के बाद शेयर बाज़ार फिर से 10:20 बजे खोला गया। पिछले 12 सालों में यह पहली बार है कि जब शेयर बाजार में काम को रोकना पड़ा है। इससे पहले मई 2008 में भी वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण शेयर बाजार कुछ देर के ल‍िए बंद कर दिया गया था। स्‍टॉक एक्‍सचेंज (Stock Exchange) के नियमों के अनुसार अगर 1 बजे से पहले शेयर बाजार में फिर से 15 फीसदी तक की गिरावट आती है तो 1 घंटा 45 मिनट तक काम फिर से रोकना पड़ सकता है। आज इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है। शनिवार-रविवार को काम बंद रहता है।