
राज्यसभा के जिन 8 सांसदों को निलंबित किया गया था अब एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी उनके साथ खड़े हो गए हैं। इन सांसदों के समर्थन में (In support of Suspended MPs) आज शरद पवार ने उपवास रखने का ऐलान किया है (Sharad Pawar on fast)। उन्होंने कहा कि वे विरोध करने वाले सांसदों के साथ एकजुटता की भावना दिखाने के लिए आज कुछ भी नहीं खाएंगे।
वहीं, दूसरे ओर इन सांसदों द्वारा अपने साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उपसभापति हरिवंश सिंह भी आज एक दिन के उपवास पर हैं (Harivansh Singh also on fast)। अब एक तरफ सांसदों के विरोध में हरिवंश उपवास पर हैं तो वहीं दूसरी सांसदों के समर्थन में शरद पवार भी उपवास पर हैं। दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने हैं।
.