
राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में शालिग्राम शिला (Shaligram Shila) का बड़ी धूमधान से इंतजार किया जा रहा है। मंगलवार (31 जनवरी 2023) को शालिग्राम शिला नेपाल (Nepal) से बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) होते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के गृह जनपद गोरखपुर (Gorakhpur) में पहुंची थी। यहाँ शिला को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। जिसके बाद आज ये शिला गोरखपुर से अयोध्या के लिए रवाना की जाएगी। सीएम योगी खुद इन शिलाओं को अयोध्या भिजवाएंगे। आपको बता दें कि इसी शिला से प्रभु राम की मूर्ति को ढला जाएगा। शालिग्राम पत्थर को देशशिला भी कहा जाता है।
आपको बता दें कि नेपाल की काली गंडकी नदी से मिले 6 करोड़ साल पुराने 2 विशाल शालीग्राम पत्थरों से भगवान श्रीराम के बाल रूप और माता सीता की मूर्ति बनाई जानी है। रामलला की मूर्ति 5 से साढ़े 5 फीट के बाल रूप की होगी। मूर्ति की ऊंचाई इस तरह तय की जा रही है कि रामनवमी के दिन सूर्य की किरणें सीधे रामलला के माथे पर पड़ें। जानकारी के मुताबिक एक शिला का वजन 26 टन है। वहीं दूसरा 14 टन का है।