
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान लंदन सेंट्रल बैंकिंग द्वारा देश के केंद्रीय बैंक के गवर्नर को दिया गया है। आपको बता दें कि शक्तिकांत दास ने रिजर्व बैंक के गवर्नर का पद संभालने के बाद कई बड़े फैसले लिए हैं। हाल ही में उन्होंने दो हजार रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने का बड़ा फैसला लिया है। वहीं, वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच महंगाई से निपटने में उन्होंने बेहत सराहनीय भूमिका निभाई है। कोरोना संकट (corona crisis) के दौरान भी उन्होंने अपने फैसलों से लोगों की वाहवाही लूटी थी। उस दौरान उन्होंने बैंको को कुछ महीनों ईएमआई में छूट देने के निर्देश दिए थे।