
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अभिनेता के साथ अब निर्माता भी बन गए हैं। उनकी कंपनी ‘रेड चिलीज’ (Shahrukh’s Company Red Chillies) ने एक नई वेब सीरीज बनाई है, जिसका नाम है ‘बेताल’ (Web Series ‘Betaal’)। आज से यह नेटफ्लिक्स पर (on Netflix) लोगों के मनोरंजन के लिए पेश हो चुकी है। इसमें अभिनेता विनीत कुमार मुख्य भूमिका में हैं। इसे शाहरूख की कंपनी ने अमेरिकी प्रोड्यूसर जेसन ब्लम की कंपनी ‘ब्लमहाउस प्रोडक्शन्स’ के साथ मिल कर बनाया है। इससे पहले भी 2019 में शाहरुख खान ने ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ बनाई थी, जिसमें इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में थे।