शाहरुख खान के हमशक्ल का अंदाज यूट्यूब पर हुआ हिट

शाहरुख खान सुपरस्टार हैं और दुनिया भर में उनके करोड़ों फैन्स हैं। फैन्स कई बार अपने चहीते सितारे को कॉपी करने की भी कोशिश करते हैं। कई तो अपने स्टार से इतना प्यार करते हैं कि उनके जैसा दिखना चाहते हैं और उनके हाव-भाव भी उनके जैसे ही रहते हैं। यूट्यूब शॉर्ट्स पर एक पाकिस्तान शख्स काफी पॉपुलर हैं और वह भी शाहरुख खान के हमशक्ल हैं। इस शख्स के वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल होते हैं और उनका अंदाज फैन्स के बीच काफी पॉपुलर भी है।

वह अपने वीडियो में कभी बाजीगर के शाहरुख खान बन जाते हैं तो कभी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के राज बनकर खूब डायलॉग बोलते हैं और शाहरुख की नक्ल भी उतारते हैं। इनका यूट्यूब पर शाहरुख786 नाम से चैनल है और उस पर कई वीडियो भी डाले हुए हैं। उनके वीडियो को काफी लाइक्स भी मिले हुए हैं, इस तरह वह शाहरुख खान की कॉपी बनकर काफी पॉपुलर हो रहे हैं।

वहीं अगर शाहरुख खान की बात करें तो आने वाले दिनों में वह धमाकेदार फिल्में लेकर आ रहे हैं। जिसमें एक्शन फिल्में जवान और पठान शामिल हैं। जिनके फर्स्ट लुक फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। वहीं वह राजकुमार हिरानी के साथ डंकी में भी नजर आने वाले हैं। इस तरह लंबे गैप के बाद शाहरुख खान अपने फैन्स के लिए मनोरंजन फिल्मों की खुराक लेकर आ रहे हैं। पठान में जहां शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं, वहीं जवान में वह विजय सेतुपती और नयनतारा के साथ नजर आएंगे।