शाहरुख खान का जन्मदिन

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान (Famous Actor Shahrukh Khan) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। दुनियाभर में शाहरुख के फैंस (Shahrukh’s fans) की कमी नहीं है। उनकी एक झलक के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। खास मौकों पर किंग खान के आवास मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा लग जाता है। शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर भी फैंस उन्हें बधाई देने आधी रात को मन्नत के बाहर एकत्र हुए। फैंस का यह प्यार देख शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक खास नोट साझा किया है।

उन्होंने लिखा, ‘यह अविश्वसनीय है कि आप में से इतने सारे लोगों मुझे बधाई देने के लिए देर रात आए। मैं सिर्फ एक अभिनेता हूँ। आपका थोड़ा सा मनोरंजन करने में सक्षम होने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं होती। मैं सिर्फ तुम्हारे प्यार का सपना देखता हूँ। मुझे अपना मनोरंजन करने की इजाजत देने के लिए शुक्रिया। सुबह आपसे मुलाकात होगी’।