
संदेशखाली (Sandeshkhali) में यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) को टीएमसी (TMC) से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने दी है। इससे पहले शाहजहां शेख को आज तड़के गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के नेतृत्व में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन और कई दिनों तक चले सियासी संग्राम के बाद 55 दिनों से फरार शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया गया था। शेख पर यौन उत्पीड़न एवं जमीन हड़पने का आरोप है।