राजधानी दिल्ली के दिलशाद कॉलनी में पकड़ा गया सेक्स रैकेट

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के शाहदरा जिले (Shahdara District) के स्पेशल स्टाफ और सीमापुरी थाने की जॉइंट टीम ने दिलशाद कॉलनी इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने एक दलाल सहित चार महिलाओं को अपने कब्जे में ले लिया है। डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिलशाद कॉलोनी के एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना मिलते ही सीमापुरी थाना और स्पेशल स्टाफ की जॉइंट टीम गठन किया गया। टीम ने किसी को नकली ग्राहक बनाकर मकान में भेजा, जहाँ उसे एक युवक मिला। युवक ने उस नकली ग्राहक को एक लेडी से मिलाया फिर उस लेडी ने उसे तीन लड़कियाँ दिखाई। इससे नकली ग्राहक से 2 हजार की डिमांड की गई।

इस दौरान नकली ग्राहक ने मिस कॉल कर मामले की सूचना पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहाँ दलाल प्रिंस रैकेट की मास्टरमाइंड महिला और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया गया।