
नोएडा पुलिस (noida police) ने बुधवार (22 फ़रवरी 2023) देर रात एक सेक्स रैकेट (sex racket) का भंडाफोड़ किया है। नोएडा के थाना-39 पुलिस ने ओयो (OYO) के एक होटल पर 7 महिलाओं और 4 पुरुषों को रेस्क्यू के लिए गिरफ्तार किया है। नोएडा के सेक्टर-41 स्थित एक ओयो में गतिविधियाँ संचालित की जा रही थीं। ओयो होटल को पुलिस ने सीज कर दिया गया है। एसीपी-1 के नेतृत्व में टीम ने देर रात यह कर्रवाई की गई है। पुलिस ने मौके कामोत्तेजना बढ़ाने वाली दवा समेत अवैध सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने तकरीबन 15 मोबाइल फोन और ट्रांजक्शन मिले हैं।