बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लगे कई आरोप

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pithadhishwar Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में हैं। उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया गया है। नागपुर की एक संस्था, अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति के संस्थापक ने भी धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने इन सभी आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने रायपुर में कहा, ऐसे लोग आते रहेंगे। हमारे पास बंद कमरा नहीं है। वे (जिन लोगों ने उन्हें चुनौती दी है) उन्हें खुद आकर देखना चाहिए। कोई भी मेरे शब्दों और कार्यों को कैमरे पर चुनौती दे सकता है। बागेश्वर बालाजी के दरबार में लाखों लोग आकर बैठते हैं। जो मुझे प्रेरित करेगा, मैं लिखूंगा और जो कुछ भी लिखूंगा, वह सच हो जाएगा। मुझे अपने भगवान पर भरोसा है।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर भी एक पत्र पर अपने भक्तों का भविष्य बताते हैं, जब उनसे इस पर सवाल पूछा गया तो शास्त्री ने कहा, ईश्वर की कृपा से, हमारे गुरुओं और सनातन धर्म के मंत्रों की शक्ति से मैंने कौशल हासिल किया है। सभी को इसका अनुभव करना चाहिए। यह सत्य सनातन धर्म की उद्घोषणा है।