टॉप-10 में मद्रास, कानपुर समेत सात आईटीआई

इनोवेशन के क्षेत्र में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईटीआई) ने अपने दबदबे को बरकरार रखा है। देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में इनोवेशन से जुड़ी गतिविधियों को लेकर जारी अटल रैंकिंग में ‘आईटीआई मद्रास’ ने फिर से शीर्ष स्थान पर जगह बनाई है। वहीं दूसरे स्थान पर ‘आईटीआई मुंबई’ तथा तीसरे स्थान पर ‘आईटीआई दिल्ली’ रही है। रैंकिंग में शीर्ष 10 स्थानों में 7 आईटीआई हैं, जिनमें आईटीआई खड़कपुर, आईटीआई कानपुर, आईटीआई मंडी और आईटीआई रुड़की शामिल हैं, जबकि बाकी तीन स्थानों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु; नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कालीकट; यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद शामिल है। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को अटल रैंकिंग 2020 को जारी की है, जिसमें उन्होंने शोध और इनोवेशन के क्षेत्र में तेजी से काम करने की जरूरत बताई है। साथ ही साथ उन्होंने शोधार्थियों से कहा है कि किसानों से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए आगे आंए और उन्हें इनोवेशन के जरिए खेती करने के बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएं। ऐसा पहली बार हुआ है कि इनोवेशन को लेकर यह रैंकिंग 6 कैटेगरी में जारी की गई हैं। इसमें पहली बार महिलाओं से जुड़े उच्च शिक्षण संस्थानों को लेकर भी एक अलग कैटेगरी को तैयार किया गया है। इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने कहा है कि अटल रैंकिंग ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट वर्ष 2020 में कुल 674 संस्थानों ने हिस्सा लिया था, जिनमें राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों और केंद्रीय विद्यालयों की कैटेगरी में 62 संस्थान शामिल हुए थे। जबकि सरकारी राज्य विश्वविद्यालय (Government State University) और डीम्ड विश्वविद्यालयों की कैटेगरी में 38 संस्थान, निजी विश्वविद्यालय और डीम्ड विश्वविद्यालय में 80 संस्थानों ने इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था।