
मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) की सर्विस गुरूवार सुबह अचानक डाउन हो गई। सर्विस डाउन होने से यूजर्सों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्विस डाउन होते ही एक्स (X) पर X Down और Twitter Down ट्रेंड करने लगा। हालांकि, इस हैश टैग पर यूजर्स क्या लिख रहे हैं, यह नज़र नहीं आया।
जानकारी के मुताबिक, गुरूवार सुबह करीब 11 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के डाउन होने की शिकायत सामने आई है। X का एकाउंट तो खुल रहा है लेकिन कई तरह की गतिविधियां ठीक तरह से नहीं चलने के शिकायतें मिली।सर्विस डाउन होने के कारणों का पता नहीं चल सका है। X की ओर से इसके लिये अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं है।