आज से दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे शुरू

कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण का पता लगाने के लिए दिल्ली में आज से सीरोलॉजिकल सर्वे (Serological survey) की शुरुआत होगी। इसकी जानकारी कल गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने दी। इसके तहत 20 हजार लोगों में एंटीबॉडी की जांच की जाएगी। महज आधे घंटे में खून की जांच के आधार पर यह पता चल जाएगा कि व्यक्ति में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी है या नहीं। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आता है और उसमें किसी भी प्रकार का लक्षण नहीं होता, तो पांच से सात दिन में उसके शरीर में एंटीबॉडी बनना शुरू हो जाती है।