ग्रेटर नोएडा में वृद्ध दंपत्ति की हत्या से सनसनी

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में (Greater Noida of UP) एक वृद्ध दंपत्ति की हत्या (Murder of old couple) की खबर से सनसनी फैल गई है। यह घटना बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के अल्फा-2 सेक्टर में हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि यह दोहरा हत्याकांड़ लूटपाट के इरादे से किया गया है।

आज सुबह पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली। पुलिस के अनुसार ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 में 70 वर्षीय नरेंद्र नाथ अपनी पत्नी सुमन नाथ के साथ रहते थे। दोनों बुजुर्गों को पीट-पीटकर मारा गया है। पति का शव घर की बेसमेंट में मिला है, तो पत्नी का शव कमरे में पड़ा था। पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतल, गिलास, चाऊमीन और मोमोज आदि पड़े हुए मिले हैं। इससे लगता है कि इस हत्याकांड़ में किसी जानकार का हाथ हो सकता है। लगता है कि हत्यारों को दरवाजा खोलकर अंदर बुलाया गया था, क्योंकि किसी के भी जबर्दस्ती घर में घुसने का कोई सुराग नहीं मिला है।