![7](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/12/7-696x497.jpg)
जाने माने टीवी होस्ट और वरिष्ठ पत्रकार (Senior Reporter) रवीश कुमार (Ravish Kumar) ने एनडीटीवी (NDTV) से इस्तीफा दे दिया है। रवीश ने कहा कि अब वह अपने यूट्यूब चैनल (Ravish Kumar Youtube Channel) के जरिए अपनी पत्रकारिता को आगे बढ़ाएंगे। जब से अडानी समूह (Adani Group) द्वारा एनडीटीवी के टेकओवर करने की खबर आई है, रवीश कुमार के भविष्य पर सवाल उठाने पर सवाल उठने लगे हैं।
आपको बता दें कि मंगलवार (29 नवंबर 2022) को एनडीटीवी के मालिक और संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने भी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPRH) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल, अडाणी समूह अब इस न्यूज चैनल के खरीदने के करीब पहुँच गया है। एनडीटीवी में आरआरपीआर की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि, प्रमोटर के रूप में रॉय दंपति अभी भी एनडीटीवी में 32.26 प्रतिशत की हिस्सेदारी हैं और उन्होंने न्यूज चैनल के निदेशक मंडल से इस्तीफा नहीं दिया है।
रवीश कुमार चैनल के प्रमुख शो हम लोग, रवीश की रिपोर्ट, देश की बात और प्राइम टाइम सहित कई कार्यक्रमों की एंकरिंग करते थे। रवीश कुमार देश की आम जनता को प्रभावित करने वाले जमीनी मुद्दों की कवरेज के लिए जाने जाते हैं। रविश कुमार उत्कृष्टता के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार और 2019 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के दो बार प्राप्तकर्ता हैं।