
आज बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Senior leader Lal Krishna Advani) अपना 96वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज वे 95 वर्ष के हो गए हैं। आडवाणी बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की नींव भी रखी। उनका जन्म 8 नवंबर 1927 को पाकिस्तान के कराची (Pakistan’s Karachi) में हुआ था। ये कई बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके है। साल 2008 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने आडवाणी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। जिसके बाद उनकी जीत हुई, जिसमें आडवाणी जी के प्रधानमंत्री बनने की घोषणा की गई। आडवाणी का जन्म कराची में एक सिंधी परिवार में हुआ था। उनके पिता किशनचंद आडवाणी व्यापार का काम करते थे। उनकी माता का नाम ज्ञानी देवी था। बटवारे के बाद उनका परिवार भारत में आकर बस गया।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंचे। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने भी आडवाणी के घर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।