
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) छोड़ने वाले हरियाणा (Haryana) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद (Senior leader and former MP) अशोक तंवर (Ashok Tanwar) आज बीजेपी (BJP) में शामिल होंगे। जानकारी मिल रही है कि अशोक तंवर आज दोपहर 1 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में शामिल होंगे। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana Chief Minister Manohar Lal) और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी (State President Naib Saini) भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में ही आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि हाल ही में अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी की हरियाणा कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अशोक तंवर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।