फादर्स डे पर पिता को भेजे ऐसे भावनाओं भरे खत

Father’s Day 2022 Wishes : अकसर कहते हैं कि मां के पैरों में जन्नत होती है, लेकिन पिता जो हर बच्चे का सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम होता हैं, उनकी भावनाएं अक्सर छिपी रह जाती है। कहते हैं अगर मां पैरों मे जन्नत हैं तो पिता उस जन्नत का दरवाज़ा हैं। पिता का प्यार जताने का तरीका अलग होता हैं। वो अकसर अपना प्यार जता नही पाते। लेकिन उनकी डांट जिंदगी का बेहतरीन सबक सीखा जाते हैं।

इन सब के लिए हर पिता का शुकरियाँ करने के लिए हर साल जून महिने के तीसरे संडे फादर्स डे (Father’s day 2022) मनाया जाता हैं। इस जून साल 19 तारिख़ को खास दिन मनाया जाऐगा।

अगर आप भी अपने पिता को इसी अंदाज़ मे खुश करना चाहते हैं तो आप उन्हें इंटरनेट पर फादर्स डे के क्टोस के ज़रिए पत्र लिख के उन्हे खुश कर सकते हैं।

जैसे :

नसीब वाले होते हैं जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है,
जिद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है.

Happy Fathers Day

हर दुख वो बच्चों का खुद सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को सब पिता कहते हैं.

Happy Fathers Day

पिता हमेशा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं.
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है.
पिता का दिल कभी न दुखाना, उनका तो जूठन भी प्रसाद बन जाता है.

Happy Fathers Day

निकाल के जिस्म से जो अपनी ही जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है.

Happy Father’s Day Papa

पिता नीम के पेड़ सा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी ही देता है.

Happy Father’s Day

पिता हारकर बाज़ी हर बार मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.

Happy Father’s Day 2022

पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ, मेरे पापा को मिले खुशियां अपार.

यह सब न्यूज़ 15 ने इंटरनेट के ज़रिए आप तक पँहुचाया हैं।