
दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सेना और अन्य सुरक्षाबलों में भी यह संक्रमित तेजी से फैल रहा है। इसी कड़ी में आज एक सैनिक के कोरोना पॉजिटिव (One soldier Corona Positive) पाए जाने के बाद दिल्ली में स्थित सेना भवन को सील (Sena Bhawan Sealed) कर दिया गया है। पूरे भवन को खाली कराकर सैनिटाइज किया जा रहा है। इस सैनिक के संपर्क में आए दूसरे लोगों की पहचान की जा रही है। जांच के बाद इन सभी को क्वारनटीन किया जाएगा। कोरोना के लिए निर्धारित नियमों का पूरे ढ़ंग से पालन किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 14 जवानों को करोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इनकी कुल संख्या 119 हो गई है।