पाकिस्तानी सीमा हैदर (Pakistani Seema Haider) ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, (PM Narendra Modi, Home Minister Amit Shah) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) और आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत को राखी भेजी है। इस बार देशभर में रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके चलते सारी तैयारियां शुरू हो गईं। वहीं, पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर ने भी इस त्यौहार को मनाने की तैयारी कर ली है और देश के प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों और नेताओं को राखी भेजी है। इसके साथ ही उन्होंने जय श्री राम और भारत जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
वैसे तो सीमा और सचिन की प्रेम कहानी से हर कोई वाकिफ है। सीमा जब से सचिन के साथ भारत आई हैं, तब से वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। यहाँ तक कि उन पर फिल्म भी बन रही है। हाल ही में सीमा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख को राखी भेजने की बात कह रही हैं।