
अपने पबजी प्रेमी (pubg lover) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) से चार बच्चों के साथ भारत पहुँची सीमा हैदर (Seema Haider) का नाम बच्चे-बच्चे के जुबान पर है। सीमा हैदर अपने बॉयफ्रेंड़ सचिन मीणा (Sachin Meena) के साथ नोएडा (Noida) में रह रही हैं। सीमा पर पाकिस्तानी जासूस (Pakistani spy) होने का भी आरोप लगा, किसी ने प्यार की दीवानी कहा तो किसी ने कुछ… अब ख़बर आ रही है कि सीमा हैदर 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में एमपी का चुनाव लड़ सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, सीमा को एनडीए की सहयोगी दल और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Union Minister Ramdas Athawale) की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Republican Party of India) से ऑफर मिला है। यह जानकारी भी सामने आई है कि सीमा हैदर ने यह प्रपोजल स्वीकार कर लिया है।