चंडीगड़ में आईपीएल खेलने आए खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध, कोहली के होटल से 3 हिस्ट्रीशीट गिरफ्तार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। आईपीएल खेल रही आरसीबी की टीम जिस होटल में ठहरी हुई थी, उसी होटल में तीन हिस्ट्रीशीटरों (History sheeters) ने भी कमरे बुक किए थे। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तीनों आरोपियों को निरोधात्मक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गुरुवार (20 अप्रैल) को मोहली में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Punjab Kings and Royal Challengers Bangalore) के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में आरसीबी 24 रन से जीती दर्ज की थी। मैच के लिए आरसीबी के विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई नामी खिलाड़ी आईटी पार्क स्थित एक नामी होटल में ठहरे हुए थे।

दरअसल, यह कार्रवाई चंडीगढ़ की आईटी पार्क पुलिस में की है और गिरफ्तार किया गए तीनों आरोपियों के खिलाफ फायरिंग व अन्य मामलों दर्ज किए गए हैं। तीनों का आईपीएल टीम की होटल से गिरफ्तार होना बेहद गंभीर मामला है। बता दें कि आईपीएल इस समय भारत में 12 अलग-अलग वेन्यू पर चल रहा है।