![gun](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/09/gun-696x464.jpg)
झारखंड (Jharkhand) में अपराध (crime) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बदमाश बेखौफ होकर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। राजधानी रांची (Capital Ranchi) के कांके (Kanke) में कल देर रात को सीआईपी के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। यह घटना जिले के कांके थाना क्षेत्र स्थित सीआईपी के पास हुई है, जहां रात को अज्ञात अपराधियों ने सीआइपी में कार्यरत एसआईएस के सुरक्षा गार्ड कमलेश प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।