सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए

आज सुबह जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया। खबरों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जम्मू-कश्मीर में शोपियां के रेबेने ख्वाजापोरा में दो आतंकी छुपे हुए हैं। सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने आज सुबह से ही सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चला दिया था। उसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।