सुरक्षाबलों ने मार गिराये 2 आतंकी

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिशों से बाज नहीं आ रहे हैं। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में, भारतीय सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर, सीमा पार से घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में कुछ और आतंकियों के छुपे होने की आशंका है, जिनकी तलाश जारी है। इसकी जानकारी श्रीनगर के पीआरओ ने दी है। घटना स्थल से सुरक्षाबलों ने दो एके-47 और अन्य सामग्री जब्त की है। हाल के दिनों में घाटी में लगातार आतंकवादी मारे जा रहे हैं। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन आतंकवादियों (Operation Terrorists) की कमर तोड़ दी है।