पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों मार गिराया

पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Baluchistan) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों को मार गिराया है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक, खुफिया सूचनाओं के आधार पर सुरक्षाबलों ने बलूचिस्तान प्रांत के होशब इलाके में एक आतंकी ठिकाने को खाली करने के लिए ऑपरेशन चलाया था। इसी ऑपरेशन के दौरान ये आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों पर सुरक्षाबलों और नागरिकों पर सशस्त्र हमला करने और ग्वादर-हशब (M-8) सड़क पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाने का आरोप था।

आईएसपीआर ने कहा कि सुरक्षाबल 12-14 आतंकवादियों की पहचान करने के बाद उनके ठिकानों को खाली कराने की प्रक्रिया में थे, तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों के बीच भारी गोलीबारी के दौरान 10 आतंकवादी मारे गए, जबकि एक आतंकवादी को घायल अवस्था में पकड़ लिया गया है और दो आतंकवादी भागने में सफल रहे।