जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को पकड़ा

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों (security forces) ने तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया है। जिले के करमाड़ा इलाके में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सेना ने गोलीबारी की। इसके बाद मौके से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से हथियार और नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस और सेना की जांच जारी है।

अधिकारियों ने कहा कि सेना ने तुरंत पूरे इलाके को घेराबंदी कर ली और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पकड़े गए तीन आतंकियों में से एक घायल है। इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान मोहम्मद फारूक (26), मोहम्मद रियाज (23) और मोहम्मद जुबैर (22) के रूप में हुई है। सभी करमाड़ा के निवासी हैं। आरोपी फारूक के पैर में गोली लगी है।