जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामुला जिले (Baramulla district) के सोपोर (sopore) में बुधवार की देर रात सुरक्षा बलों (security forces) ने लश्कर-ए-ताइबा (Lashkar-e-Taiba) के दो हाइब्रिड आतंकियों (Hybrid terrorist) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आतंकियों की शिनाख्त बटिंगू निवासी इम्तियाज अहमद गनेई व वसीम अहमद लोन के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे लश्कर के लिए हाइब्रिड आतंकी तथा ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में काम करते हैं। तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक पिस्तौल, मैगजीन, आठ गोलियाँ, हैंड ग्रेनेड आदि बरामद किए गए है।