जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (shopian) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यहां देर रात में चले मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सहित 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने पु्ष्टि करते हुए बताया कि मारे गए दहशतगर्द पिछले कई सालों से आतंकी घटनाओं में शामिल थे।

आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कल दक्षिण कश्मीर के चक सादिक खान इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। इसके बाद ऑपरेशन में दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया।