जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों मुठभेड़

आज जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag District) में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने कहा, एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया जबकि तलाश जारी है। पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुँचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।