लाल किला, राजघाट के आसपास धारा 144 लागू

आगामी स्‍वतंत्रता द‍िवस (Independence Day) को लेकर द‍िल्‍ली (Delhi) में सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) की ओर से सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम क‍िए जा रहे हैं। क‍िसी भी अप्र‍िय घटना से न‍िपटने के ल‍िए दिल्ली के बॉर्डर इलाके से प्रवेश करने वाले वाहनों आद‍ि की चेक‍िंग अभ‍ियान पहले से ही सख्‍त कर द‍िया गया है। वहीं, क‍िसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन आद‍ि की आशंका को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।

द‍िल्‍ली पुल‍िस के सेंट्रल ज‍िला डीसीपी की ओर से ट्वीट क‍िया गया है क‍ि स्‍वतंत्रता द‍िवस समारोह को देखते हुए राजघाट, लाल क‍िला आद‍ि के आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के चलते पुल‍िस की ओर से ऐसी व्‍यवस्‍था की गई है। वहीं, पुल‍िस ने साफ और स्‍पष्‍ट कर द‍िया है कि इन क्षेत्रों में क‍िसी प्रकार की भीड़भाड़ करने की अनुमत‍ि नहीं है।