गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल तक लगी धारा 144

गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar District) में धारा 144 लागू होने के संबंध में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था हृदेश कठेरिया ने बताया कि नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) जिले में 26 अप्रैल 2024 तक धारा 144 लागू कर दी गई है।

संवाददाता के मुताबिक धारा 144 तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को अलविदा जुम्मे की नमाज, 9 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ, 11 अप्रैल को इद-उल-फितर का त्यौहार, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेड़कर की जंयती, 17 अप्रैल को रामनवमी के पर्व के साथ विभिन्न परीक्षाएं तथा 26 अप्रैल 2024 को गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने है। इसे देखते हुए पूरे जिले में 26 अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दी गई है।