दिल्ली में कोरोना की दूसरी वैक्सीन भी पहुंची

आज दिल्ली में कोरोना की दूसरी वैक्सीन (Second vaccine of Corona) भी पहुंच गई है (Also reached Delhi)। भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ की 20 हजार डोज आज देश की राजधानी दिल्ली में पहुंच गई हैं। इससे पहले कल मंगलवार को भी सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की 2,64,000 डोज़ दिल्ली में आ गई थीं।

इन सब वैक्सीन को उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रखवा दिया गया है। यह दिल्ली का का एकमात्र और सबसे बड़ा वैक्सीन स्टोर है। यहां वैक्सीन को रखने के लिए कोल्ड स्टोर का इंतजाम किया गया है।

केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 1 करोड़ 10 लाख और भारत बायोटेक को 55 लाख वैक्सीन डोज की आपूर्ति करने का आदेश दिया है। इसके अन्तर्गत कल मंगलवार को 54 लाख 72 हजार डोज़ को पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से देश के 13 शहरों में पहुंचा दिया गया था। इनका इस्तेमाल 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान में किया जाएगा। साथ ही आज भारत बायोटेक की आपूर्ति भी शुरू हो गई है, जिसे देश के विभिन्न शहरों में भेजा जा रहा है।