
पश्चिम बंगाल और असम (West Bengal and Assam) में आज विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे है। जहाँ 69 सीटों पर मतदान जारी है। दूसरे चरण की सबसे चर्चित नंदीग्राम (Nandigram) में वोटिंग पर आज पूरे देश की निगाहें हैं क्योंकि यहां से खुद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) मैदान में हैं और उनके खिलाफ ताल ठोक रहे हैं कभी ममता के सहयोगी रहे बीजेपी प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं। 30 सीटों के लिए 171 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें 152 पुरुष और 19 महिलाएं हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए 3,210 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
वहीं असम की 39 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर 345 प्रत्याशी मैदान में हैं। असम की 39 सीटों पर 73,44,631 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें 37,34,537 पुरुष, 36,09,959 महिलाएं और 135 वोटर ट्रांसजेंडर हैं।