दीया मिर्जा और वैभव रेखी, दोनों की है दूसरी शादी

आज शाम बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) अपने दोस्त वैभव रेखी से शादी करने जा रही हैं (Vaibhav Rekhi)। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि ये दोनों ही पहले से शादीशुदा हैं। दोनों की ही यह दूसरी शादी है (Second marriage of both)। दोनों ही अपने पहले जीवनसाथी को तलाक दे चुके हैं।

पता चला है कि कोरोना लॉकडाउन के समय से ही दीया मिर्जा अपने होने वाले दूसरे पति वैभव रेखी के बांद्रा स्थित घर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थीं। 5 साल बाद 2019 में दीया अपने पति साहिल संगा से अलग हो गईं थीं। इस समय वे 39 साल की हैं। वहीं व्यापारी वैभव रेखी की पहली शादी एक योगा संचालक सुनयना से हुई थी, जिससे उनकी एक बेटी भी है। वह भी इस शादी में शामिल होंगी।

आज शाम यह शादी दीया मिर्जा के बांद्रा स्थित घर की इमारत ‘बेलएयर’ (Belair) के परिसर के खुले बगीचे में होगी, जिसे खूब सजाया गया है। इसमें कोरोना के नियमानुसार 50 से कम लोग ही शामिल होंगे।