कोरोना से भारत में दूसरी मौत

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे कर्नाटक (Karnataka) में एक 76 साल के व्यक्ति और दिल्ली (Delhi) में एक 69 साल की महिला की मौत हो चुकी है। दिल्ली में मृतक महिला का बेटा हाल ही में विदेश से भारत लौटा था। अपने बेटे से ही इस महिला में संक्रमण फैला और उसकी मौत हो गई। बेटे का फिलहाल इलाज चल रहा है। भारत में अब तक कुल 89 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है तथा चार लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि अभी तक स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है। भारत के लगभग सभी राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा खेल, सार्वजनिक समारोह, कार्यक्रम, सेमिनार, इत्यादि पर रोक लगा दी गई है।